ADVERTISEMENT
लखनऊ.अखिलेश यादव ने सोमवार को राजधानी में नए सीएम ऑफिस का उद्घाटन किया। 602 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार यह ऑफिस पूरी तरह हाईटेक है। यहां 1300 लोग एक साथ बैठकर काम कर सकेंगे। ये ऑफिस साढ़े 6 एकड़ में बना है। यानी यह करीब 5 फुटबॉल मैदान के बराबर है। इसका कुल बेसमेंट एरिया 21 हजार 956.44 वर्ग मीटर है। वहीं, कवर्ड एरिया 37 हजार 426.29 वर्ग मीटर है। बी-ब्लॉक भवन में अखिलेश यादव का ऑफिस 5th फ्लोर पर होगा। अखिलेश ने कहा, “मैंने सीएम के सारे अधिकार छोड़ दिए हैं। इलेक्शन को लेकर मेरे पास तुरुप का पत्ता है। आगे पढ़िए क्या कहा अखिलेश यादव ने…
– अखिलेश ने कहा, “मैंने अपने सारे अधिकार छोड़ दिए हैं। यूपी चुनाव को लेकर मेरे पास तुरुप का पत्ता है।”
– सीएम ने कहा, “हमने लैपटॉप से युवाओं को दुनिया से जोड़ा है। सबसे अच्छी बात ये है कि नेताजी ने उद्घाटन किया है। समाजवादियों को ऑफिस में बैठने का मौका मिलेगा। 5 करोड़ पेड़ लगाने का रिकॉर्ड हमने बनाया है। ई-गवर्नेंस से जिलों को जोड़ा है। आने वाले वक्त में वर्ल्ड क्लास जिला अस्पताल बनाएंगे।”
– सीएम ने कहा, “हमने लैपटॉप से युवाओं को दुनिया से जोड़ा है। सबसे अच्छी बात ये है कि नेताजी ने उद्घाटन किया है। समाजवादियों को ऑफिस में बैठने का मौका मिलेगा। 5 करोड़ पेड़ लगाने का रिकॉर्ड हमने बनाया है। ई-गवर्नेंस से जिलों को जोड़ा है। आने वाले वक्त में वर्ल्ड क्लास जिला अस्पताल बनाएंगे।”
– अखिलेश के मुताबिक, “लखनऊ में कम वक्त में हम मेट्रो बना रहे हैं। कानपुर और वाराणसी में भी मेट्रो बनाने जा रहे हैं। योजनाओं में सरकार ने संतुलन बनाया है। हम नई पीढ़ी को फायदा पहुंचा रहे हैं। साढ़े चार साल में सपा सरकार ने बहुत काम किया है। आने वाले वक्त के लिए अच्छी शुरुआत की है। शुरुआत करने का नवरात्र से बेहतर कोई दिन नहीं है।”
– “मैं अपनी कुछ आदतें नहीं बदल सकता। 22 महीने में एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं। राजनीति में क्या पता कल क्या होगा? विरोधियों के पास विकास का मुद्दा ही नहीं है। जनता तय करेगी कि किसकी सरकार बनेगी। समाजवादियों के काम का कोई मुकाबला नहीं है।”
– “मैं अपनी कुछ आदतें नहीं बदल सकता। 22 महीने में एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं। राजनीति में क्या पता कल क्या होगा? विरोधियों के पास विकास का मुद्दा ही नहीं है। जनता तय करेगी कि किसकी सरकार बनेगी। समाजवादियों के काम का कोई मुकाबला नहीं है।”