नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर 4जी सेवा बहाल कर दी गई है, 18 महीने बाद कश्मीर में 4जी इंटरनेट सर्विस फिर से शुरू कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के पावर एंड इन्फॉर्मेशन के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
कश्मीर सेवा बहान होने पर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहाहै कि 4जी मुबारक! अगस्त 2019 के बाद पहली बार पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल डेटा सर्विस बहाल हुई, देर आए दुरुस्त आए.
जम्मू-कश्मीर में अगस्त 2019 में विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के पहले ही 4जी बंद कर दी गई थी, 5 अगस्त 2019 को राज्य को यूनियन टेरेटरी का दर्जा दे दिया गया था.
राज्य में 2जी इंटरनेट सर्विस 25 जनवरी 2020 को बहाल की गई थी, 16 अगस्त 2020 को उधमपुर और गांदरबल में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा ट्रायल बेस पर शुरू की गई थी, बाकी जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा ही जारी थी.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के समर्थन में 75 पूर्व नौकरशाहों का मोदी सरकार को खुला पत्र
सुरक्षा एजेंसियों का मानना था कि राष्ट्र विरोधी तत्व आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद दुष्प्रचार तेज करेंगे और इंटरनेट उनके लिए मददगार साबित होगा,.
इसलिए 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दिया गया था, उस दौरान राज्य के कई राजनीतिक दलों और अलगाववादी नेताओं को नजरबंद भी किया गया था.
जम्मू-कश्मीर में 4जी सेवा चालू करने को लेकर एक NGO ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, कोर्ट ने पिछले साल 11 मई के एक आदेश में स्पेशल कमेटी बनाने का आदेश दिया था.
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में राज्य में खतरे को लेकर आगाह किया था, 21 जनवरी को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि अलगाववादी विचारधारा के लोग राज्य में इंटरनेट के जरिए लोगों को भड़का सकते हैं इसलिए प्रतिबंध को बढ़ाना जरूरी है.