दिल्ली सरकार ने लोगों तक स्वच्छ और साफ पानी पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली में रह रहे परिवारों को वाटर एटीएम कार्ड दिए जाएंगे। इस कार्ड के माध्यम से हर व्यक्ति को रोजाना 20 लीटर प्यूरीफाइड वॉटर मिलेगा। सरकार के इस कदम से गरीब से गरीब व्यक्ति भी RO का शुद्ध पानी पीने को पाएगा। उन्होंने कहा कि दो हजार परिवारों को यह कार्ड बांटा जा चुका है।
केजरीवाल ने इस दौरान खुद पानी पीकर चेक भी किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई इलाके घनी आबादी वाले है। वहां टैंकर से पानी जाता है, क्योंकि पाइपलाइन नहीं डाल सकते हैं। ऐसे इलाकों में पीने का साफ पानी पहुंचाने के लिए यह तरीका अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल्द ही ऐसे 500 आरओ प्लांट लगेंगे, जिनके जरिए ये वाटर एटीएम चलेंगे। आरओ को ट्यूबवेल से पानी मिलेगा। दिल्ली में जहां भूजल स्तर अच्छा होगा, वहां ये ट्यूबवेल लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के मिशन में वाटर एटीएम का अनूठा प्रयोग भी कर रहे हैं। जहां-जहां टैंकर से पानी देना पड़ता है, वहां वाटर एटीएम शुरू किए जाएंगे। लिहाजा अमीर लोगों की तरह अब दिल्ली के गरीब लोग भी आरओ का साफ पानी पिया करेंगे।
इस मौके पर दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती और इलाके की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों, स्थानीय आप पार्षद राजेश कुमार लाडी सहित काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।