नई दिल्ली: बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने एक कार्यक्रम के दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कही। साथ ही नुसरत जहां ने हिंदी और बंगाली में गाना भी गाया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नुसरत के गाने को खूब पसंद किया। इस कार्यक्रम के दौरान नुसरत जहां ने फिल्मों से राजनीति में आने के पीछे भी बताई। वहीं, नुसरत ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर बड़ा बयान दिया।
आर्टिकल 370 पर बोलते हुए नुसरत जहां ने कहा- ”जब हम कुछ भी बदलाव लाने की कोशिश करते हैं और ये बदलाव अगर देश के लोगों को इफेक्ट करते हैं। तो मैं मानती हूं ये डेमोक्रेसी नहीं है। मैं और मेरी पार्टी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले का समर्थन करती है। लेकिन हमारा मानना है कि हर भारतीय की राय का सम्मान होना चाहिए। ”
नुसरत जहां ने कहा: ”कश्मीर के लोगों और वहां के नेताओं को शामिल किए बिना ये फैसला लिया गया। कोई इस बिल के विरोध में नहीं है। लेकिन सरकार को लोगों को ये भी सोचना चाहिए था यहां के लोग कैसे रिएक्ट करेंगे। अगर कश्मीर के लोगों को भी इस फैसले में शामिल किया जाता तो बेहतर होता।”
नुसरत जहां ने बताया, क्यों आईं वह राजनीति में
इस कार्यक्रम के दौरान नुसरत जहां ने बताया कि उन्हें नेता कहलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों की प्रतिनिधि कहलाना पसंद करूंगी।’ फिल्मों से राजनीति में कदम रखने वाली नुसरत देश की युवा सांसदों में शामिल हैं। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव जीतने वाली नुसरत ने बताया कि वे राजनीति में क्यों आईं।
नुसरत ने कहा कि राजनीति में होने से आप एक बड़े स्केल पर काम कर सकते हैं, आवाज उठा सकते हैं। नुसरत ने कहा कि आप लोगों की आवाज को दुनिया के सामने ला सकते हैं। युवाओं की कई परेशानियां हैं जिसका समाधान हम युवा नेताओं के पास है। उन्होंने कहा, ‘हम उनके मुद्दों को समझ सकते हैं और उनका समाधान निकाल सकते हैं।’