खालिदा ज़िया की खराब सेहत की वजह से गरमाई बांग्लादेश की राजनीत
ढाका, बांग्लादेश,21 नवंबर।बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की अचानक बीमारी से पार्टी सांसदों ने उन्हें इलाज के लिए विदेश ले जाने की मांग की है। इस्तीफे की चेतावनी ने देश की राजनीति को गर्म कर दिया है।
जिया फिलहाल बीमार हैं और उन्हें राजधानी ढाका के एवर केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके छोटे भाई शमीम इस्कंदर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजने की अपील की है।
ये भी पढ़ें:सकल घरेलू उत्पाद का 6% शिक्षा बजट के लिए आवंटित किया जाना चाहिए
बीएनपी महासचिव मिर्जा फखर-उल-इस्लाम आलमगीर ने कहा है कि सुश्री जिया मौत के कगार पर हैं। उन्होंने सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री को बेहतर इलाज के लिए तुरंत विदेश ले जाने की अनुमति देने की मांग की. साथ ही गठबंधन में शामिल 20 दलों ने भी यह अनुरोध किया है.
जिया को विदेश नहीं भेजने पर इस्तीफा देने की धमकी देने वाले सांसदों ने कहा कि अगर बीएनपी अध्यक्ष को कुछ हुआ तो यह सरकार की जिम्मेदारी होगी और वह संसद से बाहर आ जाएंगे. संसद सदस्यों का कहना है कि अनुच्छेद 401 के तहत सरकार किसी व्यक्ति को रिहा कर सकती है या इलाज के लिए विदेश भेज सकती है या उसे माफ किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:कर्नाटक का बिटक्वाइन स्कैमः मुख्यमंत्री बोम्मई क्यों हैं परेशान?
बीएनपी सांसद सिराज की मांग का जवाब देते हुए कानून मंत्री अनीसुल हक ने संसद में कहा, ‘बीएनपी जो मांग कर रही है वह कानून की किताबों में नहीं है। वे मुझे जितना चाहें गाली दे सकते हैं, मुझे परवाह नहीं है। मैं कानून का पालन करूंगा।”
बीएनपी नेताओं का कहना है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि अवामी लीग की बैठक में प्रधानमंत्री शेख हसीना इस पर विचार करेंगी.