काबुल अस्पताल पर आईएस के हमले में तालिबान कमांडर मारा गया
काबुल 03 नवंबर। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सैन्य अस्पताल में हुए आतंकवादी हमले में तालिबान का एक कमांडर हमदुल्ला मुखलिस मारा गया।
सूत्रों ने बुधवार को स्पुतनिक को बताया।
देश के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल, सरदार मुहम्मद दाऊद खान राष्ट्रीय सैन्य अस्पताल में मंगलवार को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हुए हैं।
बता दें के कल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक सैन्य अस्पताल के सामने नागरिकों को निशाना बनाकर मंगलवार को बम विस्फोट किया गया था इस हमले में 19 लोगों की जान चली गई जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए थे , न्यूज एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी थीं काबुल में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया था। काबुल के 10वें जिले में दो धमाकों की आवाज सुनी गई. क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि उन्होंने गोलियों की आवाज भी सुनी थी।
टोलो न्यूज के मुताबिक काबुल सिटी पुलिस डिस्ट्रिक्ट में दो धमाकों की आवाज सुनी गई. इसमें पहला धमाका सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर हुआ जबकि दूसरा धमाका भी इसी अस्पताल के पास किया गया .