नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे तक 29 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
हर्षवर्धन ने कहा कि असल आंकड़े एक करोड़ तक हो सकते हैं क्योंकि रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति के पास चार अन्य लोगों का भी रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प है.
बता दें कि पहले राउंड में कोविड-19 वॉरियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगाया गया था जबकि दूसरे राउंड में 60 वर्ष से ज़्यादा और 45 साल से अधिक आयु के पुरानी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
हर्षवर्धन ने कहा कि दूसरे चरण के टीकाकरण के पहले दिन 29 लाख लोगों ने आरोग्य पोर्टल पर अपना नाम रजिस्टर कराया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दूसरे चरण के पहले दिन आज 1,28,630 (60 वर्ष से ऊपर वाले) 18,850 (45 वर्ष से ऊपर वाले) लोगों में टीका लगवाया, कुल 24,5 लाख नागरिकों ने पहले दिन Cowin पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.
ये भी पढ़ें : लेख : रामदेव की बूटी छोड़ प्रधानमंत्री ने लिया टीका, गोदी मीडिया के कांव कांव में छूट गए सवाल : रवीश कुमार
हर्षवर्धन ने कहा कि किसी को भी केवल इस बात को लेकर बेफिक्र नहीं होना चाहिए कि वैक्सीन आ गया है, उन्होंने जोर देकर कहा कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर हमें कुछ और माह सावधानी बरतनी ही होगी ताकि कोविड-19 फैलने की श्रृंखला को तोड़ा जा सके.
गौरतलब है कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन पीएम मोदी ने वैक्सीन की पहली डोज ली, पीएम मोदी सुबह-सुबह दिल्ली एम्स पहुंचे और टीका लगवाया.