बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ऊपर चलना वाले ड्रग्स केस मामले में एक और मोड़ आया। इस केस से क्लीन चिट मिलने के बावजूद एक्टर और उनके बेटे आर्यन को कोर्ट में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उनके कहने पर ही केपी गोसावी ने शाहरुख खान से आर्यन खान को ड्रग्स केस से निकालने के नाम पर 25 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन डील 18 करोड़ रुपये में तय हुई थी, जिसकी 50 लाख रुपये की रकम दे भी दी गई थी।
सीबीआई के अफसर ने कहा कि पूरी साजिश का पर्दाफाश हो, इसके लिए जरूरी है कि शाहरुख खान और उनके बेटे के बयानों को दर्ज किया जाए। कोर्ट से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद एजेंसी सख्ती के साथ पूछताछ कर सकेगी। समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने 23 जून तक के लिए अस्थाई रोक लगा रखी है।
बता दें कि एनसीबी ने तीन अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापे के बाद आर्यन को गिरफ्तार किया था। बंबई उच्च न्यायालय ने 28 अक्टूबर, 2021 को उन्हें जमानत दे दी थी। इस मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब प्रभाकर सेल नाम के एक गवाह ने 2021 में दावा किया कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी के एक अधिकारी 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी।
गौरतलब है कि पिछली महा विकास आघाड़ी सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक और क्रूज छापे में एक गवाह प्रभाकर सेल (जिनकी पिछले साल मौत हो गई थी) ने वानखेड़े और छापेमारी टीम के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे।