नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित हिस्सों में स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां 2.5 लाख लोगों को अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया है तो वहीं, आंध्र प्रदेश में कई नदियां उफान पर है, पिछले सात दिनों में पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक में रविवार से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 26,000 लोगों को निकाला गया है।
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश और तेज हवाओं के कहर के चलते अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रभावित जिले के स्कूल और कॉलेजों की बुधवार और गुरुवार को छुट्टी रहेगी। क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी होने का मतलब है कि मौसम के अत्यधिक खराब होने की संभावना है।
यही नहीं ओडिशा के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और दक्षिणी क्षेत्र में कुछ इलाकों में रेल सेवाएं बाधित है, कर्नाटक और महाराष्ट्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क और रेल संपर्क प्रभावित हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेलागावी और उत्तर कन्नड़ जिलों में दो-दो लोगों की जान गई है और शिवमोगा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे अब तक बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
इन राज्यों में आज भी भारी बारिश की आशंका है, इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज देश के 10 राज्यों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है, आज देश के गुजरात कोंकण,गोवा, कर्नाटक ,राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की आशंका है यही नहीं देश के बाकी सभी स्थानों पर मॉनसून बना रहेगा तथा पश्चिमी राजस्थान और तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।