पिछले दो महीनों में किरायेदार और विदेशियों के सत्यापन अभियान के दौरान गोवा पुलिस के ATS ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे 20 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है। पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस खबर की पुष्टि खुद गोवा के मुख्यमंत्री ने भी दी है।
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा के अलग-अलग हिस्सों में अवैध कारोबार चलाने वाले 20 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास भारतीय पते, वोटर आईडी कार्ड नहीं थे। ऐसे और लोगों की तलाश करें, सभी को बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया जाएगा। गृह मंत्रालय को इससे अवगत कराया गया।
ATS पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अवैध रूप से रह रहे थे। बताया जा रहा है कि पिछले 4 से 5 साल से यहां रह रहे हैं। उनमें से कुछ के परिवार यहां हैं।’ उन्हें फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के सामने पेश किया गया है और इसने उनके मूवमेंट पर प्रतिबंध का आदेश पारित किया है।
बता दें कि राज्य में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए एटीएस लगातार निगरानी कर रही है। FRRO अधिकारी ने कहा कि हर महीने घरों में प्रतिबंध का नवीनीकरण किया जाएगा और पुलिस उन पर नजर रखेगी। यदि नवीनीकरण के दौरान उनका पता नहीं चलता है, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।