पुलवामा मामले के बाद भारतीय राजनीति में उथल पुथल चल रहा है. पुलवामा मामले के बाद जहाँ कांग्रेस पार्टी ने सुरक्षा को लेकर सवाल किए तो दूसरी एयरस्ट्राइक का मामला सामने आया. इन दोनों घटनाओं पर राजनीति चल रही थी फिर पायलट अभिनन्दन की पाकिस्तान में गिरफ्तारी, इन सारी घटनाओं पर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है.
इसी बीच पूर्व रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि UPA सरकार में 18-19 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसका कभी ढिंढोरा नहीं पीटा. भाजपा पुलवामा मामले का राजनीतिकरण कर रही है.
राहुल गांधी के करीबी व मनमोहन सिंह की सरकार में रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सेना की कार्रवाई का राजिनीतिकरण नही किया जाना चाहिए. बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अब कर्नाटक में उनकी 22 सीट आ जाएंगी. भाजपा हाल ही पुलवामा में हुए हादसे को भी राजनीति से जोड़ रही है.
पूर्व रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं स्वयं भी इस विभाग का राज्यमंत्री रहा हूं और मेरे समय भी 18-19 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, लेकिन हमने ढिंढोरा नहीं पीटा. केंद्र में मेरे राज्यमंत्री रहने के दौरान जब भी सर्जिकल स्ट्राइक्स हुई हमने इसकी वाहवाही नहीं लूटी, लेकिन भाजपा इस बार इस पर भी राजनीति करने से बाज़ नहीं आ रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को यह सब बात छोड़कर लोगों को 5 साल में कराए गए कार्यों का हिसाब देना चाहिए. अब जनता को भाजपा सरकार पर विश्वास नहीं है. भाजपा सरकार वोट के लिए कुछ भी कर सकती है.
बता दें कि एयर स्ट्राइक को विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमला बोल रही है। जितेंद्र सिंह के अलावा कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं ने एयरस्ट्राइक को लेकर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. 250 आतंकियों के मारे जाने के अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पूछा कि क्या बीजेपी अब बताएगी कि इस मामले में राजनीति कौन कर रहा है? इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पी. चिदंबरम ने 300 आतंकियों के मारे जाने को लेकर सवाल पूछे.
मालूम हो कि हाल ही में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री यदियुरप्प्पा ने कहा था कि एयर स्ट्राइक के बाद कर्नाटक BJP सीटें बढेंगी.