मुजफ्फरनगर। कोविड 19 को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण जहां लोगों को अन्य बीमारियों का उपचार नहीं मिल पा रहा है। वहीं, कई बार तो लोगों की जान पर बन आ रही है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया। एक व्यक्ति को अचानक दिल में दर्द और घटराहट होनी शुरू हो गई। यह देख सभी के हाथ-पांव फूल गए। किसी को समझा नहीं आ रहा था कि अब क्या करें, क्योंकि लॉकडाउन के कारण पहले से ही डॉक्टरों के क्लीनिक बंद हैं और न ही बाहर जाने के लिए वाहन मिल रहे हैं। जब काफी देर तक वाहन की व्यवस्था नहीं हुई तो 15 वर्षीय बेटे ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर पिता को डाॅक्टर के पास लेकर जाएगा।
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम के बाद अब छत्तीसगढ़ की पेपर मिल में गैस लीक, 7 मजदूर झुलसे, 3 की हालत गंभीर
इसके बाद बेटे ने एक ठेले का इंतजाम किया और 20 किलोमीटर ठेला चलाकर जानसठ से मुजफ्फरनगर पिता को ले गया। जहां इलाज के बाद उसकी पिता की तबीयत में सुधार आया।
बुधवार को जानसठ कस्बे के पास स्थित नई बस्ती के रहने वाले मोहसीन दिल की बीमारी से ग्रसित हैं। लॉकडाउन के बीच मंगलवार को उनकी तकलीफ अचानक ज्यादा बढ़ गई। घर में रखी दवा भी खत्म हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने व उनके परिजनों ने कुछ डॉक्टरों को भी फोन किया, लेकिन लॉकडाउन की बात कहते हुए सभी ने देखने से इनकार कर दिया।
इस तरह पूरा मंगलवार इसी जद्दोजहद के बीच गुजर गया। रात के समय मोहिसन का दर्द बढ़ गया। वहीं सुबह होते-होते वह हिम्मत हारने लगे, लेकिन शहर से दूर होने के कारण कोई वाहन भी नहीं मिल पा रहा था।
जब सभी परिजन और नजदीकी लोग कोई इंतजाम नहीं कर सके तो मोहसिन के 15 वर्षीय पुत्र जावेद ने तय किया कि चाहे जो हो जाए वह पिता को डाॅक्टर के पास ले जाकर ही रहेगा। जावेद ने कहीं से एक ठेले का इंतजाम किया। इसके बाद उसने सुबह पांच बजे अपने पिता को लिटाया और मुजफ्फरनग के लिए दौड़ पड़ा।
करीब दो घंटे की मेहनत के बाद जावेद मुजफ्फरनगर में एक डॉक्टर के पास पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उपचार करते हुए कहा कि वह समय से मरीज को ले आया है। दोपहर तक उसके पिता ठीक हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: तानाशाह पर नया ट्विस्ट, क्या दुनिया के सामने आया किम जोंग का हमशक्ल? असली-नकली पर नया बवाल
इसके बाद वह उन्हें घर ले जा सकता है। दोपहर बाद जब पिता की हालत सामान्य हो गई तो उसने फिर से पिता को ठेले पर लिटाया और शाम तक घर जानसठपहुंच गया। इस दौरान सभी ने खुले दिल से जावेद की तारीफ की है।