12 वर्षीय एक बच्ची का सात महीनो तक यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने से चेन्नई में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है की चैन्नई में रहने वाली बारह साल की एक बच्ची के साथ बाइस लोगो ने सात महीनो तक बिल्डिंग में ही अलग अलग जगहों और अलग अलग समय पर बलात्कार किया है. बच्ची ने जब ये बात अपनी बड़ी बहन को बताई तो फौरन ही बड़ी बहन और पीड़िता की माँ ने पुलिस कम्प्लेन की जिसके फौरन बाद पुलिस हरकत में आयी और बाईस में से अट्ठारह अपराधियों को दबोचा गया है.
मंगलवार को महिला कोर्ट में उसका बयान दर्ज कर लिया है. पॉक्सो अधिनियम के तहत सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि बीते 15 जुलाई को इस संबंध में केस दर्ज किया गया. वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम ने लड़की के स्वास्थ्य का परीक्षण किया है. पुलिस ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है.