नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहारनपुर जिले में 11 आक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगे। अपने एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे में उन्होंने कहा कि किसी भी कोविड मरीजों को आॅक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयों की कमी न होने पाए। उन्होने कहा कि कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया जाए और अफवाह फैलाने तथा माहौल बिगाडने वालों पर पैनी निगाह रखी जाए।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उन्होने कहा कि एक भी संदिग्ध और लक्षणयुक्त व्यक्ति बिना कोरोना की मेडिकल किट के न रहने पाए। उन्होने कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षणयुक्त व्यक्ति को तत्काल मेडिकल किट मुहैया कराते हुए उनका नाम, फोन नम्बर, पता आदि की सूची तैयार कर तत्काल एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर को दें।
योगी ने कहा कि संदिग्ध और लक्षणयुक्त व्यक्ति का रैपिड रैस्पोन्स टीम के माध्यम से जल्द से जल्द जांच कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों, लक्षणयुक्त व्यक्तियों की एक सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाए। जिले में हो रहे सफाई, सेनेटाईजेशन और फाॅगिंग अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की सूची भी जनप्रतिनिधियों को दी जाए।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
उन्होने कहा कि काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग को और अधिक प्रभावी किया जाए साथ ही टैस्टिंग भी बढायी जाए। किसी भी मरीज को दवाई, आक्सीजन, बैड तथा एम्बुलेंस की कमी न होने पाएं। प्रत्येक अस्पताल में सभी उपकरण क्रियाशील स्थिति में होने चाहिए। उन्होने कहा कि प्रदेश स्तर पर 300 आक्सीजन प्लांट लगने प्रस्तावित है जिनमें से 11 सहारनपुर में लगेंगे। जिले में कम्युनिटी किचन को सुचारू रूप से चलाया जाए। जिससे हर व्यक्ति को भोजन उपलब्ध हो सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी यह सुनिशिचित करें कि अफवाह फैलाने तथा माहौल बिगाडने वालों पर पैनी निगाह रखी जाए। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया जाए और माॅस्क लगाने के लिए निरंतर प्रेरित किया जाए।