नई दिल्ली, 19 दिसम्बर| कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा के परिवार पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। बर्खास्तगी की मांग की है?
असम में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जतिंदर सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रेपिन बोरा, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता गुरु गोगोई, राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल खालिक और कांग्रेस प्रवक्ता गुरु ब्लू ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
ये भी देखें:क्या है इस्लामोफोबिया बिल?,भारत पर क्या होगा बिल का असर?
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए खुलासे के अनुसार मुख्यमंत्री की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने गरीबों को आवंटित जमीन सौंप दी है और 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है उन्होंने कहा कि जो जमीन गरीबों को दी जानी थी, उस पर मुख्यमंत्री के परिवार ने कब्जा कर लिया है और गरीबों के अधिकारों का हनन किया गया है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है। इसमें मुख्यमंत्री के परिवार के लोगों ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और गरीबों के अधिकार छीने हैं। मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी जज की देखरेख में होनी चाहिए।
ये भी देखें:आक्सीसन से नहीं हुई यूपी में किसी मरीज की मौत योगी के मंत्री के बयान पर पढ़िये कुमार विश्वास का ट्वीट
उन्होंने कहा कि श्री शर्मा ने इस जमीन का एक हिस्सा अपनी पारिवारिक कंपनी को दिया था जब वे राज्य में मंत्री थे और अब उन्होंने पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया है और गरीबों के लिए जमीन तैयार की है। इस जमीन की कीमत एक अरब से ज्यादा आंकी गई है।बता दें कि कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा के परिवार पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। और मुख्यमंत्री के बर्खास्तगी की मांग की है