नागालैंड में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 नागरिकों की मौत, एक फौजी भी शहीद
कोहिमा, 05 दिसंबर । नागालैंड के ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़पों में एनएससीएन (के) के भूमिगत गुर्गों के संदेह में कम से कम 10 नागरिक मारे गए हैं। एक युवक की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए। सेना ने रविवार को एक बयान में कहा, जिसे “ऑपरेशन एंड्योरिंग फ्रीडम” के रूप में जाना जाता है। मून डिस्ट्रिक्ट के ट्रॉय क्षेत्र में एक ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी, बयान में कहा गया है, “हमें इस घटना के और इसकी परिणामलिए खेद है ” और कानून के मुताबिक जांच की जाएगी।
इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुःख का इज़हार किया है और इसकी जाँच कराने की बात कही है।
ये भी देखें: दया का हाथ रखने वाले मसीहा, सैकड़ों बेटियां पहुँची ससुराल,जानिए कौन है मसीहा
_नागालैंड में नागरिकों की हत्या पर बयान_
*मानव जीवन की उपेक्षा और तिरस्कार भयावह – एसआईओ*
नागालैंड के ओटिंग गांव में सशस्त्र बलों द्वारा 11 नागरिकों की हत्या अत्यंत निंदनीय है। एसआईओ पीड़ित परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़ी है और दोषियों के ख़िलाफ़ त्वरित कार्रवाई की मांग करती है। समय आ गया है कि अफ़्सपा जैसे क़ानून, जो सशस्त्र बलों को हत्या करने का एक लाइसेंस प्रदान करते हैं, को पूरी तरह से निरस्त किया जाए और वापस लिया जाए। हमें एक समाज के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा के मायनों पर भी पुनर्विचार करना चाहिए कि कैसे यह लोगों के जीवन और सुरक्षा को प्रभावित करता है।*मुहम्मद सलमान अहमद*
राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया ।
ये भी देखें:ममता बनर्जी के वैकल्पिक मोर्चे में शामिल हो सकते हैं अखिलेश यादव, बोले- कांग्रेस को मिलेंगी ‘0 सीट‘
बता दें कि नागालैंड मैं इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है जाँच के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि असल वजह किया थी!