माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में कुछ नई बाते सामने आ रही हैं जो वाली हैं। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद ADG चंद्र प्रकाश ने जेल का मुआयना किया। ADG प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से जेल के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच इस क़त्ल को अंजाम दिया गया है,यह सुनियोजित लगता है। ADG जेल ने यह भी कहा की क़त्ल से पहली रात मुन्ना बजरंगी और सुनील राठी के बीच बात चीत हुई थी। प्रारंभिक जांच में यह महसूस होता है कि जिस पिस्टल से क़त्ल किया गया है वो पहले से ही जेल में मौजूद थी. इसकी सम्भावना बहुत कम है कि रात में ही पिस्टल लाइ गयी हो।
ADG के अनुसार क़त्ल में प्रयोग किया जाने वाला पिस्टल बिहार के मुंगेर जिले का बना हुआ है,उन्होंने कहा कि यह वैसे तो देशी पिस्टल है लेकिन काफी हाईटेक है। उन्होंने कहा कि हाईटेक सिक्योरिटी मैं हथियार ले जाना असंभव है लेकिन इस केस में जेल में हथियार कैसे पहुंचा इसकी जांच हो रही है।