दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कर्ज माफ होगा तो 15 लोगों लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं होगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक साल में मोदी जी ने उद्योगपतियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये दिया है, लेकिन किसान को एक रुपया नहीं दिया, उनकी कर्ज माफी नहीं होने वाली है.
उन्होंने कहा कि क्यों हमारे किसानों और छोटे बिजनेस करने वालों के लिए बैंक खुलते हैं? उन्होंने कहा कि ओबीसी समुदायों के बीच कौशल की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनमें पूंजी की कमी है. उन्होंने कहा कि आज हिन्दुस्तान एक प्रकार से बीजेपी के दो-तीन नेताओं का गुलाम बन चुका है.
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में काम कोई करता है और फायदा किसी और को होता है. राहुल ने लोगों से पूछा कि आपने कोका कोला कंपनी का नाम सुना है. आपको पता है कि इस कंपनी का मालिक पहले अमेरिका में पानी में चीनी मिलाकर शिकंजी बेचता था. उसके स्किल की पहचान हुई और उसे पैसा मिला. इसके बाद उसने कोका कोला कंपनी बनाई. इसी तरह मैकडोनाल्ड कंपनी का मालिक पहले ढाबा चलता था. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में ढाबा चलाने वाले किसी व्यक्ति ने कंपनी बनाई है. उन्होंने कहा कि जो ढाबा चलाता है, जो कारीगर है जो काम करता है, उसको ये देश कुछ नहीं देता है. हमारे लोगों के लिये बैंक के और राजनीति के दरवाजे बंद हैं.