कांग्रेस के महासचिव व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं, ‘यह बांध बना रहा है. उसमें बिजलीघर बनाएगा. जब पानी में से बिजली निकल जाएगी तो उसकी ताकत ही खत्म हो जाएगी. आपके खेतों में वो पानी काम क्या आएगा.’
इस वीडियो के बाद ट्विटर पर #ScientistGehlot ट्रेंड करने लगा. हालांकि गहलोत ने ट्विटर पर ही साफ किया कि यह वीडियो कांट-छांट कर तैयार किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में मूल वीडियो भी साझा किया.
इस वीडियो में वे कह रहे हैं, ‘मुझे याद है बचपन में जब जनसंघ हुआ करता था. भाखड़ा डैम बना था तब. यही जनसंघ वाले घूम-घूमकर प्रचार करते थे. पंडित नेहरू का दिमाग खराब हुआ है. यह बांध बना रहा है. उसमें बिजलीघर बनाएगा. जब पानी में से बिजली निकल जाएगी तो उसकी ताकत ही खत्म हो जाएगी. आपके खेतों में वो पानी काम क्या आएगा.’
यह साफ होने के बाद कि सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत का जो वीडियो वॉयरल हो रहा है वह फर्जी है, कई लोग कांग्रेस महासचिव के समर्थन में लिख रहे हैं. इस बीच यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि गहलोत जनसंघ पर किसानों के बीच भ्रम फैलाने का जो आरोप लगा रहे हैं उसकी बुनियाद क्या है. ऐसा वाकई में हुआ था या यह महज एक आरोप है?