सिंगापुरम में पीएम मोदी ने कहा कि वह सिंगापुर के पीएम ली के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. वह हमेशा भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास करते रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत-सिंगापुर का संबंध सच्चे सामरिक भागीदारी की कसौटी पर पर खरे उतरे हैं. हमारे संबंध में कोई असहजता नहीं है, बल्कि केवल गर्मजोशी, सौहार्द और विश्वास है. सिंगापुर हमारा अहम साथी है. आज हमने द्विपक्षीय संबंधों पर रिव्यू किया और भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए सिंगापुर एफडीआई का महत्वपूर्ण स्रोत है. विदेशों में होने वाले निवेश के लिए सिंगापुर शीर्ष डेस्टिनेशन है. हमें प्रसन्नता है कि सिंगापुर की कंपनियां भारत में निवेश कर रही है.
उन्होंने कहा कि मुझे कल अहम कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक में उनके भारत की ओर विश्वास को देखकर काफी प्रसन्नता हुई. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में साइबर सुरक्षा और अतिवाद तथा आतंकवाद से निपटना भारत और सिंगापुर सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्र होंगे.