बेंगलुरु: अगले महीने कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी “जनआशीर्वाद यात्रा” के तहत प्रचार अभियान के अपने छठे चरण के लिए कर्नाटक में हैं। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि साल 2019 में एनडीए का ऐसा पतन होगा जैसा कई सालों में नहीं देखा गया होगा। एकजुट विपक्ष के सामने भाजपा चुनाव जीतने की बात तो भूल ही जाए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी वाराणसी सीट गंवा सकते हैं।
राहुल गांधी ने रविवार को बेंगलुरु में विधानसभा से एमजी रोड तक मेट्रो से सफर किया। उनके साथ मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी थे। मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने टिकट लिया और मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली। मेट्रो में उन्होंने यात्रा कर रहे लोगों के साथ बातचीत भी की।
उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में विपक्षी एकता के प्रयासों के अलावा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कोशिशों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया की भाजपा कहां से सीटें जीतने जा रहे हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और पंजाब को कांग्रेस जीत लेगी। कांग्रेस सभी दलों को एक साथ लेकर चलेगी। हम जानते हैं कि लोगों को साथ लेकर कैसे चलें। हम अहंकारी लोग नहीं हैं, हम लोगों को दबाते नहीं हैं और न ही लोगों का जीवन बर्बाद करते हैं।
उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बात करते हुए राहुल ने कहा, “जब तीनों पार्टियां (सपा, बसपा और कांग्रेस) साथ होंगी तो भाजपा सिर्फ दो सीटें जीत पाएगी और वे भी किस्मत से।