काला हिरण मामले में दोषी करार दिए गए अभिनेता सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने जमानत दे दी है। इस मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी और साथ ही उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। जिसके बाद वह जेल में चले गए थे।
सलमान खान के वकील द्वारा उनकी बेल के लिए याचिका डाली गई थी। जिसपर जोधपुर की जिला एवं सत्र अदालत ने सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। शुक्रवार को तमाम दलीलों के बाद भी सलमान के वकील उन्हें जोधपुर सेशंस कोर्ट से जमानत दिलाने में नाकाम रहे।
आज सलमान को 50 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत मिल गई है। अदालत में सलमान के वकील महेश बोरा ने उनकी पैरवी की।
बॉलीवुड अभिनेता को 50 हजार रुपये का बॉन्ड भरना होगा, जिसके बाद उन्हें रिहा किया जाएगा। कोर्ट ने सलमान खान को बिना इजाजत देश न छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। कोर्ट ने कहा है कि सलमान खान को सात मई को कोर्ट में आना होगा।
दरअसल शुक्रवार को सलमान को जमानत देने पर फैसला सुरक्षित रखा था और अतिरिक्त दस्तावेज मंगाए थे। लेकिन उसी रात 87 न्यायायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया, जिनमें से एक जोशी भी थे। जिसके बाद सलमान खान की जमानत याचिका पर सस्पेंस बन गया था, लेकिन उन्होंने आज सुबह इस मामले की फिर से सुनवाई शुरू कर दी।
सलमान को जमानत मिलते ही उन्हें फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बताया जा रहा है कि सलमान आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते है। कोर्ट के फैसले के चलते सलमान की बहन अलविरा और अर्पिता दोपहर 2 बजे ही अदालत पहुंच गई थीं।
आपको दें की सलमान को साल 1998 में दो दुर्लभ काले हिरणों के शिकार मामले में गुरुवार को अदालत ने पांच साल कैद की सजा सुनाई थी। उनके अलावा चार अन्य सह आरोपियों को सभी आरोपों से बरी कर दिया।