लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप केस को लेकर समाजवादी पार्टी ने राज्य की योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में योगी सरकार के खिलाफ़ जमकर प्रदर्शन और नारेबाज़ी की। मंगलवार को हज़रतगंज में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने इकठ्ठा हुए सपा कार्यकर्ताओं ने रेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ़्तारी की मांग की। प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार को महिला सुरक्षा के मामले में नाकाम बताया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, योगी सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों ने आक्रोशित होते हुए कहा कि हम महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे। बता दें कि उन्नाव गैंगरेप में बीजेपी विधायक पर आरोपों के चलते योगी सरकार को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
विपक्षी दलों से लेकर पत्रकारों, कलाकारों और आम आदमी तक ने आरोपी विधायक की गिरफ़्तारी न होने पर सवाल खड़े किए हैं। हैरानी की बात यह है कि आरोपी बीजेपी विधायक का नाम पुलिस ने एफआईआर तक में दर्ज नहीं किया है। इस तरह उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने इस मामले में विधायक के भाई अतुल सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उस पर सिर्फ मारपीट का मामला ही दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि बलात्कार पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि न सिर्फ आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है, बल्कि कानून की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं।