क्या सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ आपनी पार्टी बनाने वाले हैं? यह सवाल और ऐसी तमाम अटकलें लगातार पिछले कई दिनों से लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि 11 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की जयंती के अवसर पर सचिन पायलट नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस आलाकमान ने प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी के अमेरिका दौरे से पहले गहलोत और सचिन पायलट के मुद्दे को सुलझाने की कोशिश भी हुई। वो बाद अलग है कि पार्टी के पास अभी तक इस सुलह का कोई फॉर्मूला तक नहीं है। कांग्रेस आलाकमान की तरफ से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि राजस्थान कोई आपकी तरह नहीं है परंतु समय-समय पर पार्टी के अंदर की लड़ाई सामने देखने को मिल रहा है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट को लेकर अटकलों पर जवाब देते हुए कहा कि मैं अफवाहों पर विश्वास नहीं करता हूं। वास्तविकता कुछ इस तरह है कि कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी जी ने अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी के साथ चर्चा की। उसके बाद हमने बताया कि हम एक साथ बढ़ेंगे। अब तक कांग्रेस पार्टी की यही स्थिति है। इसके अलावा कुछ नहीं।
आगे केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। ये सब अफवाहें हैं। मेरी जानकारी में राजस्थान में ऐसा कुछ नहीं है। मेरी सचिन पायलट से 2-3 बार बात हुई थी। चिंता मत करो। हम एकजुट होकर लड़ेंगे। राजस्थान कांग्रेस साथ होगी। इन अफवाहों पर विश्वास न करें।
कांग्रेस आलाकमान संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल के बयान के द्वारा ये सन्देश देने की कोशिश कर रही है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी और पायलट -गहलोत के बीच सब कुछ सकुशल है। इससे पहले राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी ने भी इस बात को ज़ोर दिया कि सब कुछ ठीक है।