जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से आज बुधवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की और उनके परिवार वालों का हौसला बढ़ाया. परिवार से मिलकर रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा कि यह परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है. इस दौरान शहीद औरंगजेब के परिवार के बीच काफी देर तक रूकीं और परिवार के लोगों से मुलाकात की. इससे पहले सुबह दिल्ली से कश्मीर के लिए रक्षा मंत्री रवाना हुईं.
बता दें कि ईद की छुट्टी में अपने घर जाने के दौरान जवान औरंगजेब की आतंकियों ने किडनैप कर हत्या कर दी थी. औरंगजेब का शव 14 जून को पुलवामा में मिला था. हालांकि, आतंकवादियों ने औरंगजेब की हत्या करने से पहले उससे कुछ जानकारी हासिल करने की भी कोशिश की थी.
शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं शहीद के परिवार से मिलने आई. मैंने यहां कुछ समय बिताए. एक संदेश जो मैं यहां से वापस ले सकती हूं वह यह है कि यहां एक परिवार है, यहां एक शहीद है, जो पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा के रूप में खड़ा है