शशि थरूर को करना होगा आरोपी के तौर पर कोर्ट के ट्रायल का सामना
सुनंदा पुष्कर की मौत की सुनवाई कर रही अदालत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को समन जारी किया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर को 7 जुलाई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है.
सुनंदा पुष्कर केस में अदालत ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने यानी आईपीसी की धारा 306 और वैवाहिक जीवन में क्रूरता यानि 489A के आरोप हैं. कोर्ट ने कहा कि शशि थरूर के खिलाफ इन धाराओं में केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.
जिसके चलते कोर्ट ने थरूर को समन जारी किया है. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को 7 जुलाई को बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होना होगा. सुनंदा की मौत के 4 साल बाद 14 मई को दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.