हमेशा दूसरों को प्रवचन और पूजा-पाठ की सीख देने वाले बाबाओं के खिलाफ रेप के मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. दिल्ली के शनिधाम के बाबा दाती महाराज के खिलाफ एक महिला ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करवाया है. राजस्थान की निवासी एक पच्चीस वर्षीय युवती ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज और उसके चेलों पर उसके साथ बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में युवती ने रविवार को दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दी है. युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी. मना करने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीड़िता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है. वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गई थी और लंबे समय से अवसाद में थी. अवसाद से उबरकर उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई और उनके साथ पुलिस को शिकायत दी है.