नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की दिलो-जान से की गई महान कोशिश के बावजूद मुंबई इंडियंस 233 रनों के पहाड़ सरीखे विशाल लक्ष्य को भेदने में असफल रहा और 34 रनों से मैच हार गया। एक समय बड़ी हार की ओर बढ़ रही मुंबई इंडियंस को निचले मध्यक्रम पर हार्दिक पांड्या (91 गेंद, 34 रन, 9 छक्के) का सहारा मिला और हार का अंतर काफी हद तक कम हो सका।
हार्दिक के अलावा केवल क्रुणाल पांड्या (28 रन) अंत तक टिकने का कुछ जज्बा दिखा सके। बाकि कोई भी मुंबई इंडियंस इस मैच में कुछ खास नहीं कर सका। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही। डीकॉक (शून्य), रोहित (12) और लुईस (15) टीम को मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रहे। सूर्यकुमार यादव (26) और कीरोन पोलॉर्ड (20) ने पारी बनाने की कोशिश की लेकिन वे भी इससे आगे नहीं बढ़ पाए। केकेआर की ओर से सुनील नरेन, हैरी गुर्ने और रसेल को दो-दो विकेट मिले। रसेल ने 4 ओवर में केवल 25 रन दिए।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। इस बार कोटला की पिच पर केकेआर की शुरुआत से लेकर अंत तक बल्लेबाजी लाजवाब रही और कोई भी बल्लेबाज फेल नहीं हुआ। शुभमन गिल (76 रन, 45 गेंद) और क्रिस लिन (54 रन, 29 गेंद) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 96 रन जोड़े।
इस बार आंद्रे रसेल (80 रन, 40 गेंद) नंबर तीन पर आए और उन्होंने यहां अपने उस बयान के निहितार्थ भी टीम को समझा दिए कि वे ऊपरी क्रम पर भी भरोसेमंद और तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या और राहुल चाहर की एक-एक विकेट मिला। गेंदबाजी विभाग में सभी गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए। केवल क्रुणाल पांड्या का इकॉनमी औसत 10 से कम का रहा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैंः
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर शरण।
कोलकाताः क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, हैरी गर्नी, संदीप वॉरियर।