उत्तर प्रदेश के आगरा से ख़बर आयी है कि एक युवक ने इसलिए ख़ुदकुशी कर ली है . क्योकि वो सेना की परीक्षा में सेलेक्ट नहीं हो पाया था. युवक ने मरने से पहले फेसबुक लाइव किया जिसमे उस युवक के फांसी का फंदा लगने से लेकर मौत तक का वीडियो शामिल है. युवक के कई दोस्त उसे कमेंट कर रोकने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि ये मामला आगरा के रेणुका विहार कालोनी का है.
मुन्ना (मृतक) बीएससी पास था और 17 साल की उम्र से सेना की तयारी कर रहा था, सेना में नौकरी पाने का जूनून और कई कोशिशों के बाद भी नौकरी न मिलती देख , असफलता मिलने के कारण निराश मुन्ना ने मौत को गले लगा लिया। मुन्ना ने फांसी तब लगाई जब घर के अन्य सभी लोग सो चुके थे, मरने से पहले उसने दो पन्नो का सुसाइड नोट भी लिखा जिसमे मरने की वजह बताकर माता पिता से माफ़ी मांगी। पुलिस ने मुन्ना के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व्ही पुलिस उस लाइव वीडियो की भी जांच कर रही है जिसमे उसने ख़ुदकुशी की थी.