NCP में मचे बवाल के बीच पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी बेइज्जती करो लेकिन हमारे बाप की नहीं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बीजेपी सरकार के खिलाफ है। बीजेपी इस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।
बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि पिता और माता के बारे में कुछ बोल नहीं सकते हैं। बाकी सब सुन लेंगे लेकिन माता पिता पर नहीं जा सकते हैं। हमारा अपमान कीजिए लेकिन मेरे पिता का नहीं। यह लड़ाई एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि बीजेपी के खिलाफ है जो देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।
NCP प्रमुख को रिटायरमेंट कहने वाली अजीत पवार की बयान पर कड़ा रुख अपनाते हुए सुले ने कहा, पवार साहब केवल मेरे पिता नहीं हैं। वह सभी NCP कार्यकर्ताओं के पिता हैं। आप जिस पर चाहें हमला करें, लेकिन मेरे पिता पर नहीं। उन्होंने आगे कहा, “सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला 82 साल के हैं और अभी भी काम कर रहे हैं… अमिताभ बच्चन 80 साल के हैं और अभी भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, रतन टाटा साहेब से तीन साल बड़े हैं और देश के सबसे बड़े समूह का नेतृत्व कर रहे हैं।
बता दें कि बांद्रा के एमईटी कॉलेज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा, आपने मुझे सबके सामने खलनायक की तरह पेश किया। मेरे मन में अभी भी उनके प्रति गहरा सम्मान है लेकिन आप मुझे बताएं, आईएएस अधिकारी 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं। राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं। आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं। इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, आप हमें अपना आशीर्वाद दें।