समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ स्कीम को सपोर्ट करते हुए कहा है कि हम तैयार हैं लेकिन इलेक्शन 2019 में ही होने चाहिए।पूर्व मुख्यमंत्री ने उपचुनाव पर कहा है कि कैराना और नूरपुर उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण थे।
इसमें जनता, किसान और गरीबों के फैसले ने समाजिकता, एकता और भाईचारे का संदेश दिया है। किसान जो मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा परेशान है, उसने संगठित होकर भाजपा को जवाब दिया है। इस उपचुनाव के जरिए जनता ने 2019 के लिए बड़ा संदेश दिया है। ये जीत है जनता के विश्वास की।
अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर ये बातें कहीं। इस मौके पर मौजूद कैराना की नवनिर्वाचित सांसद और नूरपुर के विधायक नईमुल हसन को बधाई देने के बाद उन्होंने कहा कि ये चौधरी चरण सिंह जी की विरासत को आगे बढाने वाला परिणाम है। बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ ये फैसला है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अर्थशास्त्रियों के आंकड़ों के हिसाब से हमारा देश पिछड़ता जा रहा है लेकिन कुछ लोग जरूर पैसे वाले हुए हैं। अब सत्ता में बैठे लोगों को सोचना हो कि किसान और गरीबों का जीवन कितना बेहतर हुआ है। अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के साथ-साथ बेहद जरूरी है कि सरकार किसानों का आर्थिक स्तर सुधारने के लिए कुछ सार्थक कदम उठाए।