एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है। अजित पवार ने कहा कि वे एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे। एनसीपी जो भी तय करेगी, मैं वहां रहूंगा।
अफवाहों के बीच अजित पवार ने कहा कि अब क्या आपको स्टैंप पेपर पर लिख कर दूं, मैं एनसीपी में हूं और एनसीपी में ही रहूंगा। एनसीपी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि जो खबरें फैलाई जा रहें है वो मुल मुद्दों से डायवर्ट करने के लिए किया जा रहा है।
मीडिया पर भड़कते हुए पवार ने कहा नागपुर में हमारी रैली हुई। आप ने जो दिखाया कि 40 MLA का सिग्नेचर लिया, हम सब साथ में ही थे। हम एनसीपी में हैं, यही रहेंगे। यहां जो विधायक मुझसे मिलने आए वो अपने क्षेत्र के काम लेकर आए थे। कोई वजह ना होते हुए भी मेरे खिलाफ खबरें चलाई जा रही है, इन खबरों में कोई तथ्य नहीं है।
महाराष्ट्र के पुणे जिले के पुरंदर इलाके में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि मीडिया के दिमाग में जो भी चर्चा चल रही है, वह हमारे दिमाग में नहीं है। उन्होंने कहा, इन सभी चर्चाओं का कोई महत्व नहीं है। रिपोर्टों का कोई मतलब नहीं है। मैं एनसीपी के बारे में कह सकता हूं कि हमारे सभी सहयोगी एक ही सोच के हैं कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए। किसी के दिमाग में कोई अन्य विचार नहीं है।
बता दें कि सुप्रिया सुले ने दावा कर कहा, 15 दिनों में दो राजनीतिक बड़े विस्फोट होंगे। एक दिल्ली में तो दूसरा महाराष्ट्र में होगा। सुप्रिया सुले का बयान ऐसे वक्त आया है जब राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ पाला बदल सकते हैं।
इससे पहले मंगलवार को ही खबर आई थी कि एनसीपी के 54 में से 40 विधायक अजीत पवार के साथ हैं इन सभी 40 विधायकों से समर्थनपत्र पर हस्ताक्षर भी ले लिए गए हैं और जल्द दी एनसीपी में दो फाड़ होकर अजित पवार के नेतृत्व में एक धड़ा बीजेपी से हाथ मिला सकता है।