हाल ही में दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिड़े द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था, जिसके बाद पूरे देश में महौल गरमा गया था। इसे लेकर महाराष्ट्र के अमरावती जिला पुलिस ने संभाजी भिड़े के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया था।
कांग्रेस का आरोप है कि श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान संगठन के संस्थापक भिड़े ने गुरुवार को अमरावती जिले के बडनेरा रोड इलाके में भारत मंगल हॉल में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। भिड़े ने कहा था कि मोहनदास करमचंद गांधी के पिता मुस्लिम जमींदार थे।
संभाजी भिडे के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार मामले में उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का अपमान किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सांभाजी भिड़े के बयान ने जनता की भावनाओं को आहत किया है। गांधी जी स्वतंत्रता सेनानी थे। सांभाजी को इस उम्र में गांधी जी के खिलाफ ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता है। इसलिए मुझे लगता है कि डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को सांभाजी भिडे़ के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को धमकी भरे कॉल आए हैं। चव्हाण ने संभाजी भिड़े के विवादित बयान के बाद विधानसभा में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उस मांग के बाद उन्हें अज्ञात लोगों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। धमकी के बाद अब कराड स्थित उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।