मध्यप्रदेश में बीजेपी को शिकस्त देने के बाद कांग्रेस ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। विधायक दल की हुई बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का नाम तय हो गया है। अब राहुल गांधी औपचारिक तौर पर सीएम पद के लिए उनके नाम की घोषणा करेंगे। नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के नाम पर संशय बना हुआ था। इस रेस में कमलनाथ के साथ सूबे के कद्दावर नेता एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे आगे था।

लेकिन अब ख़बरें आ रही हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कमलनाथ के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज देखना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि सिंधिया ने ख़ुद विधायक दल की बैठक में कमलनाथ का नाम आगे किया है। हालांकि, बैठक में वरिष्ठ विधायक आरिफ अकील ने यह प्रस्ताव रख दिया कि विधायक दल का नेता चुनने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ा जाए। लिहाज़ा अब राहुल गांधी की इसपर अंतिम फैसला करेंगे। बता दें कि मंगलवार को आए विधानसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। पार्टी को कुल 114 सीटें ही हासिल हुई हैं, जो कि बहुमत के आंकड़े से दो सीटें कम है। लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बिना शर्त समर्थन देकर उसका रास्ता आसान कर दिया। बाद में 4 निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस के समर्थन में आ गए। कौन हैं कमलनाथ 72 वर्षीय कमलनाथ प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का 1980 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह अब तक 9 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। कमलनाथ कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। उन्हें हाल ही में राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की कमान सौंपी थी, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी के 15 साल पुराने किले को ढ़हा दिया। गांधी परिवार से कमलनाथ की पुरानी दोस्ती रही है। संजय गांधी और कमलनाथ की दोस्ती राजनीतिक गलियारों में बहुत चर्चा में रही है। दोनों की दोस्ती देहरादून के दून स्कूल से शुरू हुई थी। इस दोस्ती के कारण वह गांधी परिवार के बेहद करीब रहे। कमलनाथ की छवि काफी साफ-सुथरे नेता की है।

Achat Viagra Ligne France En Sarcelles Over The Counter Cialis Equivalent Dapoxetina Miglior Prezzo propecia no prescription Comprare Levitra On Line Viagra Generico On Line Cialis Generique 20mg
Propecia Traductor Propecia In Women Hair Growth Venta De Viagra Zona Oeste Acheter Levitra En Italie
Il Prezzo Di Kamagra Comprare Viagra Ci Vuole La Ricetta Symptoms Of Amoxicillin Allergy In Children cialis price Generic Cialis From India Can You Buy Sildenafil Over The Counter
buy legit accutane Levitra Generico Comprar Where I Can Buy Ropinirole 2 buy viagra Viagra Montreal
Buy Super P Force Pills Acheter Kamagra Allemagne Tarif Du Kamagra cialis price Cialis En Farmacia Sin Receta