ADVERTISEMENT
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाने पर बवाल है. गुड़गाँव में कम से कम दस जगहों पर जुमे की नमाज़ में ख़लल डाला गया.
दिल्ली के सफ़दरजंग एनक्लेव में तुग़लक़ काल की एक क़ब्र की गुमटी पर भगवा रंग पोत कर उसे ‘मंदिर’ में बदल डाला गया.
दिल्ली के ही सेंट स्टीफ़ेंस कॉलेज के चर्च की दीवारों पर नारा लिखा पाया गया – मंदिर यहीं बनेगा.
अलग-अलग वक़्त पर और अलग-अलग जगहों पर हुई इन घटनाओं में अगर हमें कोई आपसी संबंध नज़र नहीं आ रहा हो तो हम और आप जैसे असहाय मतदाताओं को भारत में लोकतंत्र के भविष्य की चिंता छोड़कर भगवत् भजन में लीन हो जाना चाहिए.