ADVERTISEMENT
पुराने पंजाबी सॉन्ग को नए अंदाज में पेश करने की कई मिसालें अकसर देखने को आती हैं, और हमेशा ये सॉन्ग पॉपुलर होते हैं. इनके वीडियो वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक नया प्रयोग ब्लडीवुड नाम से यूट्यूब चैनल की टीम ने किया है. इंडियन स्ट्रीट मेटल नाम के इस बैंड ने बहुत ही मस्त अंदाज में सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग ‘आरी आरी’ को नए अंदाज में पेश किया है.
इस सॉन्ग में जहां भारतीय जीवन की झलक मिलती है, वहीं राउल केर का रैप बहुत ही जानदार है, और ये रैप गाने को और भी शानदार बना देता है. खास यह कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में एक्टिव एक्ट्रेस इलियना डिक्रूज़ ने इसकी जमकर तारीफ भी की है.