विपक्षी दल संसद में मणिपुर में हूए हिंसा पर PM नरेन्द्र मोदी के बयान और चर्चा की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को विपक्षी गठबंधन INDIA के सदस्यों ने संसद में काला कपड़ा पहनकर विरोध जताया। वहीं, संसदी छिनने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं।
बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हूए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी- RSS को सत्ता की भूख है। सत्ता पाने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। सत्ता के लिए, वे मणिपुर को जला देंगे, वे पूरे देश को जला देंगे। इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
राहुल ने कहा कि RSS-BJP और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है।जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है। वहीं RSS-BJP चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो।
आगे राहुल गाँधी ने कहा कि चाहे हरियाणा हो, पंजाब हो या उत्तर प्रदेश, वे पूरे देश को बेच देंगे क्योंकि उन्हें केवल सत्ता चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ आप बैठे हैं और आपके मन में देश के प्रति प्रेम है, लेकिन जब भी देश को ठेस पहुंचेगी या देश के नागरिकों को ठेस पहुंचेगी, तो आपको भी ठेस पहुंचेगी। आप दुखी होंगे, लेकिन उनके दिल में ऐसी कोई भावना नहीं है।
उन्होंने कहा, विपक्षी गठबंधन ने एक नाम चुना- INDIA। यह नाम हमारे दिल से निकला था। जैसे ही हमने यह नाम चुना, नरेंद्र मोदी जी ने INDIA को गाली देना शुरू कर दिया। मोदी जी को इतना घमंड है कि उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि वो पवित्र शब्द INDIA को गाली दे रहे हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में एक नारा सामने आया- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। जहां भी ये (BJP) नफरत फैलाएं, आप जाकर वहां मोहब्बत की दुकान खोलिए।