कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब कांग्रेस ने सोमवार को विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने जगदीश शेट्टार, टिप्पन्नप्पा कमकनूर और एनएस बोसराजू को भी प्रत्याशी बनाया है।
कर्नाटक के हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शेट्टार को हुबली-मध्य धारवाड़ से हार का सामना करना पड़ा था। शेट्टार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। बोसराजू प्रदेश सरकार में मंत्री हैं।
बता दें कि कर्नाटक में लिंगायत वोटरों की आबादी 17 फीसदी है। ऐसे में बीएस येदियुरप्पा के बाद जगदीश शेट्टार ही लिंगायत समुदाय के दूसरे सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। अबतक लिंगायत भाजपा का मजबूत वोटर बेस था। लेकिन इसी लिंगायत वोटरों को कांग्रेस लुभाना चाहती है।
कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों पर 30 जून को उपचुनाव होना है। ये सीटें हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सदस्य बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी के इस्तीफे से खाली हुई है। इनमें से सावदी ने ही चुनाव जीता था बाकी दोनों हार गए थे।