ADVERTISEMENT
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जो अब बयान बहादुर के नाम से मशहूर हो चुके है, एक बार फिर अपने अजीबो गरीब बयानों कइ कारण मिडिया की सुर्खियों में बने हुये है. सुरेंद्र सिंह का कहना ये है कि डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि खुद ईश्वर ने ही करवायी है.हालंकि कई दफा कोशिश की गई थी लेकिन हर दफा संविधान आड़े आ रहा था. और इस बार मुन्ना बजरंगी की हत्या कर ईश्वर अपने इरादों में सफल हुए।
पिछले दिनों पूर्वांचल के मोस्ट वांटेड डॉन रहे मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर बागपत जेल में हत्या कर दी गयी थी. पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया है कि बजरंगी के शरीर से सात गोलियां निकली गयी है , सर का दांया हिस्सा गोली लगने की वजह से बाहर निकल आया था. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पायी है.