व्हाट्सएप के द्वारा फैलाई जा रही झूठी खबरो से आम जन के साथ साथ अब खुद व्हाट्सएप भी परेशान हो चूका है। फैक न्यूज़ का सबसे बड़ा माध्यम बन चूका व्हाट्सएप अपना संदेश यूज़र तक पहुंचाने ने के लिए अखबारों का सहारा ले रहा है. कई अखबारों में आज व्हाट्सएप का संदेश देखने को मिला है जिसमे उसने 10 दिशा निर्देश दिए लोगो से अपील की है कि न्यूज़ से बचे. हल ही में बच्चा चोरी का एक वीडियो जो की सीरिया का बताया जा रहा है, वायरल हुआ जिसको भारत का मान कर लोगो ने लगभग 20 लोगो की केवल शक में जान ले ली. फैक न्यूज़ पर भरोसा किया जाना एक खतरनाक भविष्य को न्यौता दे रहा है.
ADVERTISEMENT