पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 7 पैसों और 5 पैसों की मामूली कमी करने के साथ ही तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के दाम भी बढ़ा दिए हैं. सूचना के मुताबिक सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरों की कीमतों में 2.33 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडरों में सीधे 48 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
नए रेट के हिसाब से दिल्ली में रहने वालों को सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलिंडर के लिए 493.55 रुपये चुकाने होंगे. वहीं बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के लिए 698.50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक देशभर में ये नई कीमतें एक जून से लागू हैं. 1 जून से सब्सिडी वाले सिलेंडर दिल्ली में 493.55, कोलकाता में 496.65, मुंबई 491.31 और चेन्नई में 481.84 रुपये में उपलब्ध होंगे.
इससे पहले दिल्ली में सब्सिडी वाले प्रति सिलेंडर के लिए 491.21 दाम चुकाने थे. उसी क्रम में सब्सिडी वाले सिलिंडरों के कोलकाता में 494.23, मुंबई 488.94 और चेन्नई में 479.42 रुपये थे.
इसके अलावा होटल और रेस्तराओं को भी सिलिंडर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. अब उन्हें 77 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे. अब इनकी कीमत 1244.50 रुपये महंगा हो गया है.