पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में हलकी सी गिरावट आई है .देश के अलग अलग राज्यों में पेट्रोल में 11 से 14 और डीज़ल में 10 से 14 पैसे की गिरावट आयी है.
पेट्रोल,डीज़ल की कीमतों की इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता हुआ, वहीं मुंबई में 14 पैसे और चेन्नई में 12 पैसे की कमी आई है. पेट्रोल के साथ डीजल की कीमतें भी कम हुई हैं. दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है. वहीं, मुंबई में डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ है.
इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 76.16 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 78.83 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल के दाम 83.92 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 79.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
पेट्रोल के दामों में कटौती के साथ-साथ डीजल के दाम भी कम हुए. डीजल के दामों में कटौती के बाद दिल्ली में डीजल के दाम 67.68 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल के दाम 70.23 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में डीजल के दाम 71.99 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल के दाम 71.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है.