पुलवामा आ!तंकी हम!ले के बाद कश्मीरियों के ख़िलाफ़ भ!ड़की आग को अब मेघालय के राज्यपाल एवं पूर्व बीजेपी नेता तथागत रॉय ने और भड़!काना शुरु कर दिया है। उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए कश्मीर के लोगों और कश्मीर का बहिष्कार करने की अपील की है। तथागत रॉय ने एक पूर्व फ़ौजी की बात का समर्थन करते हुए ट्वीट कर लिखा, ”भारतीय सेना के एक रिटायर्ड कर्नल ने अपील की है, ‘अगले दो साल तक कश्मीर घूमने ना आएं, अमरनाथ यात्रा पर भी ना आएं। सर्दियों में आने वाले कश्मीरियों से सामान ना खरीदें।

कश्मीर की हर एक चीज़ का बहिष्कार करें।’ मैं इस बात से सहमत हूं।” उन्होंने आगे ट्वीट किया, पाकिस्तान की सेना (जो कश्मीरी अलगा!ववादियों को निर्देश देती है) 1971 में पूर्वी पाकिस्तान में थी। वहां पाकिस्तानी सैनिकों ने राइट और लेफ्ट बला!त्कार और ह!त्याएं की। वह भारत की पिटाई से बचने के लिए ईपी रखा था। मैं यह सुझाव नहीं दे रहा हूं कि हम उतनी दूर जाएं। लेकिन कम से कम कुछ दूरी? इसके साथ ही तथागत रॉय ने रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य के एक ट्वीट को भी रीट्वीट किया। जिसमें लिखा था, ”भारतीय सेना अगर अपने हथियारों का सही से इस्तेमाल करे तो कश्मीर में होने वाले नुक़सान को कम किया जा सकता है। हालांकि राजनीतिक तौर पर हमें आश्वस्त किया गया है कि हम अपने लोगों के बीच काम कर रहे हैं और हमें संयमित रहना चाहिए।”

कश्मीर के बहिष्कार वाले तथागत रॉय के इस बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई अन्य लोगों ने ऐतराज़ जताया है। उमर अबदुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, ”ये कट्टरपंथी विचार ही कश्मीर को रसातल में ले जा रहे हैं. और तथागत अगर आप ऐसा चाह ही रहे हैं तो आप कश्मीर से निकलने वाली नदियों के पानी को क्यों नहीं रोक देते जिससे आप बिजली पैदा करते हैं?” ग़ौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आत्म!घाती हमले में सेना के करीब 40 जवान शही!द हो गए थे। इस हम!ले की जिम्मेदारी आ!तंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।