जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आ!तंकी हम!ला हुआ है। इस हम!ले में अब तक 44 जवानों के शही!द होने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हम!ले की ज़िम्मेदारी आ!तंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। जानकारी के मुताबिक, वि!स्फोट की घटना श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर अवंतिपुरा इलाके में उस वक्त हुई जब कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद के एक आ!तंकी आदिल अहमद डार ने विस्फो!टकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी।

धमा!का इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास क्षत-विक्षत श!व बिखर गए। आ!तंकी आदिल अहमद डार के बारे में बताया जा रहा है कि वह घाटी का ही रहने वाला था। वह पिछले साल ही आ!तंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। पुलिस के मुताबिक, आ!तंकी आदिल जो कार चला रहा था, उसमें 350 किलो वि!स्फोटक थे। इसी कार ने जाकर सीआरपीएफ के बस में टक्कर मारी, जिसमें करीब 44 जवान शही!द हो गए। इस हम!ले में कई जवानों के गंभीर रुप से घाय!ल होने की ख़बर भी है। बता दें कि 43 बसों में जवान जा रहे थे। इस हमले पर विपक्षी दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर कायरतापूर्ण हम!ले से बहुत परेशान हूं, जिसमें हमारे 44 बहादुर जवान शही!द हुए हैं और कई अन्य घाय!ल हुए हैं। हमारे शही!दों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।

मैं घाय!लों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’ वहीं हम!ले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पुलवामा से बेहद चौंकाने वाली खबर। मैं सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आ!तंकी हम!ले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें कई लोगों के हता!हत होने की आशंका है। दुख की इस घड़ी में भारत को एकजुट होना होगा।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘दुख की बात है कि पुलवामा में आज सीआरपीएफ के 44 जवान शही!द हो गए। हम अपने बहादुर जवानों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं। घाय!ल लोगों के लिए हमारी प्रार्थना। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’