जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जवानों पर हुए आत्म!घाती हमले के बाद देशभर में शोक और ग़ुस्से का माहौल है। सभी जाति-धर्म के लोग सड़कों पर उतरकर इस हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस विरोध प्रदर्शन की आड़ में देश का माहौल ख़राब करने में जुट गए हैं। जम्मू के गुज्जर नगर में कथित तौर पर प्रदर्शनकारी मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुस्लिम बहुल इस इलाके में बंद के दौरान बड़ी संख्या में प्रद!र्शनकारी इकठ्ठा हुए और रिहायशी मकानों पर पथराव करने लगे। इतना ही नहीं इस दौरान प्रदर्श!नकारियों ने वहां खड़े दर्जनों वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।

हालात को देखते हुए फिलहाल प्रशासन द्वारा इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलवामा हम!ले के बाद जम्मू में मुसलमानों के ख़िलाफ इस आक्रोश पर समाजसेवी एवं लेखक राम पुनियानी ने दुख व्यक्त करते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए लिखा, “तुम गुस्सा देश के मुसलमानों पर हो रहे हो, मतलब पाकिस्तान का काम आसान कर रहे हो”! वहीं पूर्व आईएएस शाह फैसल इस घटना के बाद ने जम्मू के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “मेरी जम्मू के भाईयों से अपील है कि शांति बनाए रखें। यह बदला लेने का समय नहीं है। यह एक दूसरे के खिलाफ नफरत फैलाने का समय नहीं है। हमारी इंसानियत को हमसे छिनने न दें। आईये एकजुट होकर रहें”।

ग़ौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आ!तंकी आदिल अहमद डार ने विस्फो!टकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतं!कवादी हमला है।