पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले में खूनी भीड़ ने 35 वर्षीय व्यक्ति की बच्चा चोर होने के शक में खंबे से बांधकर बुरी तरह से पिटाई की. पुलिस का कहना है कि अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इस घटना के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के बुलबुलचंदी में आक्रोशित भीड़ ने बच्चा चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने 35 वर्षीय व्यक्ति को बच्चों को अगवा करने की घटनाओं में उसकी कथित संलिप्तता को लेकर खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई की.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसे छुड़ा लिया लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि पिछले साल पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर ज़िले में गाय चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना उत्तर दिनाजपुर ज़िले के इस्लामपुर महकमे के अंतर्गत सोनापुर गांव में हुई थी.
हाल में भी देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. गत आठ जून को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भीड़ ने लुटेरा समझकर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या की थी.
वहीं, असम में नौ जून को बच्चा चुराने के शक में संगीतकार और उसके दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.