अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को बलिया में नूंह हिंसा को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने बुधवार को कहा कि जब भी चुनाव आता है वह षड्यंत्र कर दंगे कराती है। सपा महासचिव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। जब भी चुनाव आते हैं, वे षड्यंत्र कर दंगे कराते हैं।
शिवपाल यादव ने कहा, भाजपा के लोग केवल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। जब भी चुनाव आते हैं, वो षड्यंत्र करके दंगे करवाते हैं। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार के मुताबिक, अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा का नूंह जिला संप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है। हिरयाणा के कई जिलों में धारा 144 लगाया गया है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में अब तक 6 लोगो की मौत हो गई है। राज्य सरकार के मुताबिक अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
साथ ही, उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सपा उत्तर प्रदेश में कम से कम 50 सीट (कुल 80 सीट में से) जीतेगी। पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन कर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और केवल पांच सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि बसपा ने 10 सीट पर जीत हासिल की थी।
शिवपाल ने मुख्तार अंसारी के बेटे SBSP विधायक अब्बास अंसारी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर कहा, अब्बास अंसारी अभी तक तो ओमप्रकाश राजभर के साथ थे। वह जब जेल से निकलेंगे तो बातचीत होगी।