जहान्वी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) का पहला गाना यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. गाने को रिलीज हुए अब तक 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, बावजूद इसके वीडियो को अब तक 8.4 मिलियन (84 लाख) से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. ईशान खट्टर और जहान्वी कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री से भरा यह गाना यू-ट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
ADVERTISEMENT
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘धड़क’ में जाह्नवी की जोड़ी शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर के साथ जम रही है. धड़क के टाइटल ट्रैक में जाह्नवी और ईशान की जोड़ी कमाल की लग रही हैं. दोनों स्टार्स प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. गाने में जाह्नवी की सादगी और ईशान की शरारतें आपका मन-मोह लेगी.