देश के अलग- अलग हिस्सों में भारी बारिश के ते नुकसान की खबरे हैं। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आम लोगों को पानी के भर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दिल्ली में यमुना उफान पर है।
राजधानी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की है। बता दें, मंगलवार तक यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर जाने की आशंका है।
वहीं, तेज बारिश के मद्देनजर नोएडा के जिला प्रशासन ने भी सोमवार को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। इसी तरह, गाजियाबाद और फरीदाबाद में स्कूल दिन भर बंद रहेंगे। वहीं, गुरुग्राम में निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से पिछले 24 घंटों में 34 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है। वहीं कई प्राकृतिक आपदाओं में घायल हुए लोगों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर भारत में इस वक्त लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। इसके मद्देनजर, उत्तर रेलवे ने रविवार को लगभग 17 ट्रेनों को रद्द करने और लगभग 12 और ट्रेनों के रूट डायवर्जन किए हैं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि जलभराव के कारण चार स्थानों पर यातायात निलंबित किया गया है। इनमें नोगनवान (अंबाला)-न्यू मोरिंडा के बीच, नंगल बांध और आनंदपुर साहिब के बीच और कीरतपुर साहिब और भरतगढ़ के बीच के खंड शामिल हैं।