दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर धरने पर हैं. वह
उपराजयपाल अनिल बैजल के घर पर सोमवार की शाम से धरने पर बैठे है. उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, सत्येंद्र जैन भी हैं. आम आदमी पार्टी के ये सभी नेता उपराज्यपाल के घर पर बने वेटिंग रूम में डेरा जमाकर बैठे हैं.
जहां पर रात भर एसी चलता रहा. वहीं रात को खाना भी खाया और सुबह चाय पी. केजरीवाल के साथ उनका कोई भी विधायक और सहायक नहीं था. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, और मंत्रियों के सहायक वेटिंग रुम के बाहर ही हैं. रात में किसी भी विधायक को अंदर नहीं जाने दिया गया. एलजी हाउस जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और आई कार्ड देखकर ही जाने दिया जा रहा है. सुरक्षा को देखते हुये दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भारी तादात में तैनात है.